वाराणसी रेलवे के सीएलएपी लीडर्स ने स्काउट गाइड व रिवर्स रेंजर को किया जागरूक
UMMID OF PUBLIC
जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर एवं जिला आयुक्त स्काउट अनुभव पाठक के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संघ वाराणसी तत्वावधान में BS&G, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा प्रसारित CLAP प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जिला संघ वाराणसी के स्काउट डेन पर Anemia Awareness, Adolescent health, Heat wave के संबंध में CLAP लीडर्स द्वारा वीडियो/क्लिप्स के माध्यम से 25 स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं लीडर्स को जागरूक किया गया। साथ ही Quiz Competition & Poster Making Competition का भी आयोजन हुआ।
स्काउट सदस्यों द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में बनाए गए पोस्टर एवं स्लोगन सहित स्काउट डेन से अपराह्न पश्चात रैली निकाली गई। स्काउट सदस्यों द्वारा उपरोक्त विषय के संबंध में स्थानीय लोगों/नगरवासियों में जागरूकता प्रसारित की गई। यह कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त/स्काउट नरेंद्र पाठक एवं जिला संगठन आयुक्त/गाइड आशा शर्मा के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन CLAP लीडर हिमांशु भारद्वाज, खुशी मिश्रा, आकांक्षा तिवारी, गौरी कुमारी, काजल राय ने किया। कार्यक्रम में शिवांगी यादव गाइडर, कुमारी लक्ष्मी रेंजर लीडर, रानी यादव रेंजर लीडर, राहुल सिंह रोवर स्काउट लीडर का सहयोग सराहनीय रहा।