Ad Code

Responsive Advertisement

Tags

Categories

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's.

जौनपुर: शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति का किया जबरदस्त विरोध



शमीम अहमद /हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मड़ियाहूं अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह एवं मंत्री प्रदीप सूर्य के संयुक्त नेतृत्व में मड़ियाहूं विकास खंड के प्राथमिक शिक्षकों ने सरकार द्वारा जारी फरमान का विरोध करते हुए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का विरोध कर दिया है। 

हालांकि काली पट्टी बांधकर विरोध जाहिर करते हुए अपने विद्यालय पर शिक्षण कार्य करते रहे। बेसिक शिक्षकों ने एकजुटता दिखाते हुए इस कदर ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश के विरोध में उतर आए हैं कि पूरे विकास खण्ड के एक भी विद्यालय से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं हो सकी। 

शिक्षकों का कहना है कि आये दिन सरकार एक न एक तुगलकी फरमान जारी करती रहती है। अध्यक्ष विशाल सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षक अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार उस पर ध्यान न देकर प्रतिदिन एक नया अव्यवहारिक आदेश जारी कर के शिक्षकों के शोषण पर उतारू हो गई है। शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश पूरी तरह से अव्यहारिक है। इस आदेश के वापस होने तक और शिक्षकों की वाजिब मांगों के पूरा होने तक हम लोगों का विरोध जारी रहेगा। आवश्कता पड़ी तो रणनीति तैयार कर विरोध प्रदर्शन को और तेज भी किया जायेगा।






















Post a Comment