डीएम की अध्यक्षता में कल्याणकारी योजना की हुई समीक्षा
UMMID OF PUBLIC
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोशल सेक्टर से सम्बन्धित कल्याणकारी योजना की विस्तृत समीक्षा हुई जहां उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग पेंशन, शादी विवाह पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना, काक्लियर इम्प्लांट योजना, एवं यूडीआईडी कार्ड योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्वावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, अत्याचार से उत्पीड़न अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों की आर्थिक सहायता योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम योजना, छात्रवृत्ति वितरण योजना, पूर्वदशम छात्रवृत्ति योाजना, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना, दशमोत्तर छात्र वृत्ति योजना, शादी विवाह अनुदान योजना, ओ लेवल कम्यूटर प्रशिक्षण योजना, महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा संचालित निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एंव पुष्टाहार योजना, युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित युवक मंगल दल एंव महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामाग्री का विवरण, ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (पूर्व दशम छात्रवृत्ति) योजना, दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना एवं खाद्य एंव रसद योजना, रिक्त उचित दर दुकानों का विवरण, माॅडल उचित दर दुकानों के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सभी सोशल सेक्टर के अधिकारियों को लक्ष्य पूर्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सोशल सेक्टर के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थिति रहे।