Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

UP में 18 लाख की हेरोइन बरामद, Police को मिली बड़ी सफलता

Chandauli News

Chandauli News:

उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिला में 18 लाख रूपये के मादक पदार्थ हेरोइन पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने हेरोइन के साथ शातिर तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार चन्दौली की कन्दवा पुलिस, स्वाट व सर्विलांस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्यवाही करने में जुट गई। पुलिस के उक्त तस्कर के पास से करीब 18.05 लाख रूपये की हेरोइन बरामद किया है।

195 ग्राम अवैध हेरोइन पदार्थ

बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे दिये गए निर्देश के क्रम में चंदौली पुलिस लगातार अपराधियों की धड़-पकड़ में जुटी हुई है। पुलिस की उक्त संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए बरहनी पुलिस चेकिंग पोस्ट के पास से एक दोपहिया वाहन सवार को गिरफ्तार किया जो एक अन्तर्राजीय हेरोइन तस्कर निकला। तस्कर के पास से कुल 195 ग्राम अवैध हेरोइन पदार्थ बरामद हुआ।

तस्करी के मामले में अभियुक्त पहले भी जा चुका है जेल

पुलिस द्वारा बताया गया कि गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम व पता संतोष कुमार निवासी सैयदराजा क्षेत्र का रहने वाला है। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थ की तस्करी के दौरान जनपद सोनभद्र के थाना शक्तिनगर, छत्तीसगढ़ राज्य के जिला धमतरी, थाना नगरी से जेल जा चुका है।

Read More



    Channel