Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

जौनपुर में दिखा पुलिस का भयानक रूप, महिला को घसीटकर निकाला घर से बाहर

Kerakat News

नारी सशक्तिकरण को विचलित कर देने वाली तस्वीर आई सामने

विनोद कुमार/अरविन्द यादव

केराकत, जौनपुर। केन्द्र व प्रदेश सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए क्या कुछ नहीं कर रही है लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती है जो विचलित कर देती है। ताजा मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर एक महिला को पुलिस द्वारा जमीन पर घसीटते हुए ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो केराकत कोतवाली अंतर्गत औरी गांव का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कैसे महिला सिपाही के साथ महिला का हाथ पकड़कर घर से बाहर घसीटते हुए निकाल रही है। कह रहे है कि तुम्हारी नौटंकी भुलवा देंगे। साथ ही महिला द्वारा ईंट से मारने की बात कही जा रही है जिस पर महिला कह रही है कि हम ईंट से नहीं मारे हैं। ये लोग गालियां देते हुए मारने के दौड़े रहे थे,मगर सिपाही द्वारा बार-बार ईंट से मारने का आरोप महिला पर लगाते सुना जा सकता है जिस पर महिला ईंट से मारने की बात को नकार रही है और अपने बच्चों की कसम भी खाते दिखाई पड़ रही है।

जमीन पर घसीटती हुए महिला की साड़ी का पल्लू नीचे गिर गया बाबजूद इसके भी महिला को पुलिस द्वारा घसीटा जा रहा था। भीड़ में खड़े किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।वायरल को लेकर एक बार फिर केराकत पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं।

भूमि विवाद का मामला

क्षेत्र ने औरी गांव निवासी पारसनाथ यादव व मेवालाल यादव के बीच काफी समय से भूमि विवाद चला आ रहा है, जिसकी दर्जनों शिकायतें दर्ज होने के बाद नायब तहसीलदार अमित सरोज के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम में घूर व गड्ढा खाते की भूमि पर कब्जा हटवाने गई थी। इसी दौरान घटी घटना का वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

महिला सिपाही पर मारने पीटने का आरोप

Kerakat News

औरी गांव निवासी मीना देवी पत्नी हीरालाल यादव ने बताया कि विवादित जमीन की नापी करने के लिए टीम आई थी तो हमारे घर कोई नहीं है इसीलिए नापी करने से मना कर रहे थे जिस पर मौजूद नायब तहसीलदार हमें मौके से भाग जाने की बात कहे जिसके बाद मैं घर में चली गई। कहासुनी हो रही थी इतने ने मिथलेश सिपाही महिला सिपाही के साथ घर में घुस मारपीट करते हुए घर से बाहर घसीटते हुए थाने लाकर न्यायालय भेज दिया गया जिसके बाद मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी से मेडिकल कराने को लेकर पत्रक सौंपा गया गया।

डीएम से मिला न्याय का आश्वासन

Kerakat News

दिव्यांग हरिश्चंद्र यादव ने बताया कि मेरे सामने ही मेरी मां को मिथलेश सिपाही द्वारा मारा पीटा गया। मैं चीखता चिल्लाता रहा जब मेरी मां को जमीन पर घसीटते हुए बाहर लाया गया तो हर कोई वीडियो बनाने लगा, जिसके बाद मेरी मां को थाने लाकर न्यायालय भेज दिया गया, जिसके बाद जिलाधिकारी के पास पहुंच पत्रक सौंप न्याय की गुहार लगाई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा न्याय आश्वासन दिया गया।

यह भी पढ़ें... UP में 18 लाख की हेरोइन बरामद, Police को मिली बड़ी सफलता

महिला को घर से बाहर घसीटते हुए लाना गलत है

Kerakat News

वायरल वीडियो को लेकर औरी गांव के पूर्व प्रधान राजेश सिंह ने कहा कि नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जो टीम मौके पर पहुंच नापी कर बुलडोजर चलाया गया वह गलत है जिस काम के टीम वहां पर गई थी वह काम न कर के मेवालाल के कब्जे में जो जमीन थी उसे ही हटवा दी।साथ ही जिस तरह एक महिला को उसके घर से घसीटते हुए बाहर लाया गया वह सभ्य समाज व कानून के रूप में गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए था।

हम लोग अपने मढ़हे में कैसे लगा सकते हैं आग

मढ़हे में लगी आग को लेकर काजू यादव ने बताया कि जिस मढ़हे में आग लगी थी वह मेरा मड़हा है और हम लोग अपने ही मड़हे में कैसे आग लगा सकते हैं जिस समय बुलडोजर की कार्यवाही हो रही थी। उस समय राजस्व विभाग द्वारा कहा गया कि मड़हे में रखा सामान बाहर निकाल लो उस पर बुलडोजर चलेगा। जिस कारण हम लोग आनन फानन ने मड़हे से सामान निकाल रहे थे कि मड़हे ने लगे स्टार्टर के तार के खिंचाव से शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से आग लग गई जिस पर प्रशासन द्वारा आग पर काबू पाया गया।

Read More



    Channel