Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: महाकुम्भ में स्नान करने गये वृद्ध की हुई मौत, भगदड़ में युवक लापता

Jaunpur News

Jaunpur News: जिले के सुइथाकला क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी वृद्ध दम्पती महाकुम्भ प्रयागराज स्नान करने गये थे जहां मंगलवार की रात वृद्ध की मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी रामेश्वर भोज्यवाल (70) अपनी पत्नी सुनीता के साथ प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने गये थे जहां मंगलवार की रात हृदयाघात से उनकी मौत हो गयी। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार की सुबह सूचना मिलते हीं मृतक के दो बेटे प्रयागराज पहुंचकर शव को घर लाये जहां परिजनों ने गुरुवार को इमिलिया घाट पर शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।

इसी क्रम में जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र के चंदवक घाट निवासी मुंशी नाविक पुत्र खंझाटी 28 वर्ष मौनी अमावस्या पर महाकुंभ प्रयागराज में स्नान के लिए 28 जनवरी की शाम गांव के लगभग दो दर्जन लोगों के साथ हुआ था। साथ जाने वालों में सत्यनारायण, अजीत, चंदा देवी, रामअवतार, उषा की माने तो वहां मेले में हुए भगदड़ के कारण कहीं गुम हो गए हैं। उनके साथ के लोग स्थिति सामान्य होने पर बहुत खोजबीन किये लेकिन पता नहीं चल सका। वहां सूचना विभाग में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई है।

यह भी पढ़ें... जौनपुर में दिखा पुलिस का भयानक रूप, महिला को घसीटकर निकाला घर से बाहर

घर पर पत्नी गुंजा माता दुर्गा देवी, भाई मुरलीधर कई जगहों पर फोन के माध्यम से पता लगाने में जुटे हैं। इसके अलावा चिटकों निवासी 75 वर्षीय पंचम राजभर भी कुंभ से वापस घर नहीं पहुंचे हैं। परिजन परेशान हैं।

Read More



    Channel