Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur: जनता का करोड़ों रूपये गबन करने वाला गिरफ्तार

jaunpur news

बिपिन सैनी

जौनपुर। शीतला चौकिया धाम क्षेत्र में बीते 4 वर्षों श्री गजानन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज नाम से प्राइवेट बैंक चलाने वाले मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार श्री गजानन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के ऊपर आम जनता के करोड़ों रुपए हड़पने का आरोप है।

सोमवार की रात्रि को अपने पैसे को वापस पाने की चाहत में सैकड़ों लोग लाइन बाजार थाना क्षेत्र के शीतला चौकिया पुलिस चौकी पर डटे रहे। लोगों की भीड़ जुटती देख पुलिस ने आरोपित अशोक श्रीवास्तव को लाइन बाजार थाने भेज दिया। अशोक श्रीवास्तव गजानंद ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का मुख्य संचालक मुखिया बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार श्री गजानन गुरु ऑफ इंडस्ट्रीज लगभग 4 वर्षों से शीतला चौकिया धाम क्षेत्र में अपना शाखा कार्यालय खोलकर सक्रिय था। उसने अगल-बगल क्षेत्र के युवा लड़कों को चुनकर बैंक एजेंट बनाया और एजेंट के माध्यम से आम आदमी की गाढ़ी कमाई के रूपये को दुगुना करने तथा मासिक आईडी खोलकर रिफंड का लालच देकर करोड़ों रुपए जमा करवाया।

बीते 18 नवम्बर 2024 को बैंक में अचानक ताला लगाकर चलता बना। सोमवार सुबह लोगों को सूचना मिली कि अशोक श्रीवास्तव आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाने में ऐसे ही बैंक घोटाले के मामले में पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। शीतला चौकियां धाम से दर्जनों लोग इकट्ठा होकर आजमगढ़ मुबारकपुर थाने पर पहुंचे वहां अपनी आपबीती बताई। इसके बाद आजमगढ़ पुलिस ने जौनपुर के लाइन बाजार पुलिस से संपर्क किया। लाइन बाजार थाने से पुलिसकर्मी आजमगढ़ पहुंचे।

यह भी पढ़ें... Jaunpur: नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष पर कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा

अशोक श्रीवास्तव को रात्रि करीब 8 बजे लेकर जौनपुर शीतला चौकिया चौकी पर आए वहां बैंक के कई खाताधारक भी मौके पर पहुंच गए। भीड़ जमा होने पर अशोक श्रीवास्तव को पुलिस लाइन बाजार थाने ले गई। वहीं मुख्य आरोपी अशोक श्रीवास्तव के पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर क्षेत्र के सैकड़ों परिवार की गाढ़ी कमाई पुनः वापस मिलने की संभावना है। पुलिस जांच पड़ताल कर पूछताछ कर रही है।

Read More



    Channel