Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

हम सभी को युगपुरूष स्वामी विवेकानन्द की कार्यशैली से प्रेरणा लेनी चाहिये: ऋषि यादव | ummidofpublic

samajwadi kutiya

समाजवादी कुटिया के बच्चों को वितरित किया गया पौष्टिक आहार व स्वेटर

अभिभावकों ने कहा, बच्चों व युवाओं के लिये प्रेरणा बनते जा रहे ऋषि

जौनपुर। युगपुरूष स्वामी विवेकानन्द ने विश्व पटल पर हमारे भारत देश का मस्तक ऊंचा करने का काम किया है। जिसके चलते आज हमारे अलावा पूरी दुनिया उनको युगपुरूष के नाम से जानती है। उक्त बातें समाजवादी कुटिया के बच्चों को दूध, फल, बिस्कुट के साथ ठण्ड से बचाव के लिये स्वेटर देते हुये संस्थापक/संचालक ऋषि यादव एडवोकेट ने कही।

samajwadi kutiya

उन्होंने कुटिया के बच्चों को स्वामी विवेकानन्द जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम सभी लोगों को ऐसे महापुरूष से प्रेरणा लेनी चाहिये। स्वामी जी के चित्र पर बच्चों संग पुष्प अर्पित करते हुये श्री यादव ने बताया कि कुटिया के बच्चों को उपरोक्त सामग्री के अलावा पठन-पाठन सामग्री भी दिया गया।

एक दिव्यांग परिवार की भी जिम्मेदारी भी उठा रहे ऋषि

बता दें कि जिल का एक संसाधनविहीन दिव्यांग परिवार है, जिनके भरण—पोषण की जिम्मेदारी पिछले कई वर्षों से कुटिया उठा रही है। समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव हर मौके पर उक्त परिवार के साथ खड़े रहते हैं। श्री यादव दिव्यांग दम्पत्ति की पिछले कई वर्षों से तन, मन एवं धन से सेवा कर रहे हैं।

samajwadi kutiya

ऋषि यादव ने अनुभव चौहान को लिया गोद

अनुभव चौहान नामक पहलवान को गोद लेकर ऐसे जगह उनका दाखिला करवाये हैं जो आने वाले दिनों में राष्ट्रीय स्तर का पहलवान बनेगा।

यह भी पढ़ें... श्री काशी विश्वनाथ धाम में स्पर्श दर्शन पर लगी रोक, जानिए कारण | ummidofpublic

अभिभावकों ने कहा- बच्चों के लिये प्रेरणास्रोत बनते जा रहे ऋषि यादव

उपस्थित अभिभावकों ने एक स्वर में कहा कि समाजवादी कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि यादव बच्चों के लिये प्रेरणास्रोत बनते जा रहे हैं।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर शिक्षक श्रीचंद्र यादव, उमाशंकर यादव ,रामबृक्ष विश्वकर्मा, लालसाहब, देवीचरन, लालबहादुर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Read More



    Channel