शाहगंज, जौनपुर। पति की बीमारी के इलाज के लिये कान का झाला बेचने के लिए आयी महिला का जेवर दुकान से चेक कराने के बीच गायब हो गया। पीड़ित महिला ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस जांच में जुटी है।
बीमार पति के इलाज के लिये बेचने गई थी झाला
सरपतहां थाना क्षेत्र के मित्तूपुर गांव निवासी नाजरा बेगम अपने बीमार पति मो. अमीन का इलाज कराने के लिए अपने कान के सोने का झाला बेचने के लिए बुधवार की शाम सर्राफ गली स्थित एक दुकान पर पहुंची। दुकानदार ने उसकी तौल आदि करने के बाद उसे झाला की कीमत 38 हजार रुपये बताया। सोने के गुणवत्ता की जांच के लिए दुकानदार ने अपने कर्मचारी के साथ भेजा जहां से महिला के एक कान का झाला गायब हो गया। कर्मचारी के साथ पुनः दुकान पर पहुंची पीड़ित महिला ने दूसरे झाला की मांग की तो दुकानदार ने अपने पास होने से इनकार करते हुए उसे बैरंग लौटा दिया।
जांच में जुटी पुलिस
रोते बिलखते महिला राजकीय चिकित्सालय के पास पहुंचकर लोगों को आपबीती बताई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को लेकर दुकान पर पहुंचकर जांच में जुटी रही। पुलिस सीसी टीवी फुटेज से पीड़िता का जेवर बरामद करने के प्रयास में लगी रही।
Reported by: Fahad Khan