Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर स्थित जिला चिकित्सालय में फिजिशियन पद पर कार्यरत डॉ. प्रभात सिंह ने एक और उपलब्धि हासिल की है। उनका चयन मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर पद के लिए हो गया है। इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल के चिकित्सकों, स्टाफ व उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। अस्पताल परिसर व उनके आवास पर पर उन्हें बधाई देने वालों तांता लग गया।
बता दें कि डॉ. प्रभात सिंह काफी समय से जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अपने बेहतर इलाज, व्यवहार और कार्यशैली के कारण मरीजों और सहकर्मियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने प्रोफेसर पद पर चयन होकर परिवार, क्षेत्र सहित पूरे जनपद का नाम रौशन किया है।
डॉ. प्रभात सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता डॉ. कैप्टन एके सिंह व परिवार, सहयोगियों और अपने वरिष्ठ डॉक्टरों को दिया है। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य सदैव मरीजों की सेवा करना है।
Reported by: Shubhanshu Jaiswal