Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: NSG कमांडो रह चुके जौनपुर के मुलकेश का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में हुआ चयन

Jaunpur

Jaunpur News: धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार (गोपालपुर) निवासी बांकेलाल यादव के पुत्र मुलकेश यादव का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इनकम टैक्स असिस्टेंट के पद पर चयन हुआ है। बता दें कि मुलकेश यादव की प्रारम्भिक शिक्षा किसान इण्टर कॉलेज इटैली से हुई है।

Jaunpur News

पूर्व में वह एनएसजी कमांडो रह चुके हैं। उनके चयन से समाजवादी शिक्षण संस्थान के संस्थापक नितेश यादव, प्रधान जिलेदार, दिपेन्द्र, राकेश, रामअजोर, प्रवीण, अत्येंद्र, राहुल, सत्येंद्र सहित तमाम शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

Reported by: Kishan

Read More



    Channel