Jaunpur News: धर्मापुर ब्लॉक के कौवापार (गोपालपुर) निवासी बांकेलाल यादव के पुत्र मुलकेश यादव का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इनकम टैक्स असिस्टेंट के पद पर चयन हुआ है। बता दें कि मुलकेश यादव की प्रारम्भिक शिक्षा किसान इण्टर कॉलेज इटैली से हुई है।
पूर्व में वह एनएसजी कमांडो रह चुके हैं। उनके चयन से समाजवादी शिक्षण संस्थान के संस्थापक नितेश यादव, प्रधान जिलेदार, दिपेन्द्र, राकेश, रामअजोर, प्रवीण, अत्येंद्र, राहुल, सत्येंद्र सहित तमाम शुभचिंतकों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
Reported by: Kishan