Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के महमदपुर अजोशी गांव निवासी तीन सगी बहनें एक साथ पुलिस बनीं। तीनों सगी बहनों का सिलेक्शन उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पद पर हुआ है। आप पढ़ रहे हैं उम्मीद ऑफ पब्लिक डॉट कॉम...
जानकारी के अनुसार पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट बीते दिन होली के एक दिन पूर्व आया। जिसमें सिकरारा थाना क्षेत्र के महमदपुर अजोशी गांव निवासी स्वतंत्र चौहान पप्पू की तीन बेटियों खुशबू चौहान, कविता चौहान और सोनाली चौहान का सिलेक्शन यूपी पुलिस में हो गया।
Jaunpur News: NSG कमांडो रह चुके जौनपुर के मुलकेश का इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में हुआ चयन
इसकी जानकारी होने पर परिवारजनों सहित क्षेत्रवासियों एवं शुभकामनाएं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने तीनों बहनों व परिजनों को बधाई दी।
Reported by: Saurabh Singh