Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

जौनपुर के लाल व यशोभूमि के कार्यकारी सम्पादक श्रीनारायण तिवारी को मिला 'धर्म शिरोमणि सम्मान'

Jaunpur News

जौनपुर/मुम्बई। जनपद के खुटहन क्षेत्र के मूल निवासी एवं निष्पक्ष, निर्भीक और जनहितकारी पत्रकारिता के प्रतीक बन चुके दैनिक यशोभूमि के कार्यकारी संपादक श्रीनारायण तिवारी को प्रतिष्ठित 'धर्म शिरोमणि सम्मान' से सम्मानित किया गया। यह भव्य आयोजन राघवेंद्र सेवा मंच के 26वें वार्षिक समारोह के अंतर्गत मुंबई से सटे नालासोपारा शहर में बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।

श्रीनारायण तिवारी ने अपनी सशक्त लेखनी और निर्भीक पत्रकारिता के बल पर समाज में सत्य और न्याय की मशाल जलाए रखी है। श्रीनारायण तिवारी ने अपनी निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता से समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर किया है। उनकी लेखनी ने न केवल जनसमस्याओं को प्रमुखता दी बल्कि प्रशासन को जवाबदेह बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके इसी प्रभावशाली योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल की अध्यक्षता में नालासोपारा के विधायक राजन नाईक, उत्तर भारतीय महासंघ के अध्यक्ष डॉ. योगेश दुबे, भारतीय सदविचार मंच के संस्थापक डॉ. राधेश्याम तिवारी, शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाबचंद दुबे, शिवसेना के मुंबई प्रमुख जयप्रकाश सिंह, उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह समेत बहुत सारे गणमान्य उपस्थित थे।

सत्य से साथ सदा खड़े रहे श्रीनारायण

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा, श्रीनारायण तिवारी पत्रकारिता जगत के उन चुनिंदा लोगों में हैं, जिन्होंने हमेशा सत्य के पक्ष में खड़े होकर निर्भीक पत्रकारिता की है। अपनी कलम के माध्यम से उन्होंने न केवल समाज के ज्वलंत मुद्दों को उठाया, बल्कि प्रशासन और व्यवस्था को भी जनता के प्रति जवाबदेह बनाया है। उनकी निष्पक्ष और निर्भीक लेखनी समाज को दिशा देने का कार्य कर रही है। भारतीय सदविचार मंच के संस्थापक डॉ. राधेश्याम तिवारी ने कहा, आज के समय में जब पत्रकारिता कई बार प्रलोभनों और दबावों में आ जाती है, ऐसे में श्रीनारायण तिवारी जैसे संपादकों की जरूरत है, जो निडर होकर सत्य को सामने लाते हैं। उनका लेखन न सिर्फ समाज को जागरूक करता है, बल्कि प्रशासन को भी चेताने का काम करता है। उनका यह सम्मान पूरे पत्रकारिता जगत के लिए गर्व की बात है।

साहसिक दृष्टिकोण और जनपक्षीय

कार्यक्रम के दौरान राघवेंद्र सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्र ने भी श्रीनारायण तिवारी की पत्रकारिता की सराहना करते हुए कहा कि श्रीनारायण तिवारी ने अपने लेखन के माध्यम से समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया है। उनका साहसिक दृष्टिकोण और जनपक्षीय पत्रकारिता उन्हें अन्य पत्रकारों से अलग करता है।' सुप्रसिद्ध गायक राकेश तिवारी बब्लू, गायिका ममता उपाध्याय की प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। हजारों की संख्या में नागरिकों ने इस आयोजन में भाग लिया।

जौनपुर के लाल हैं श्रीनारायण तिवारी

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मूल निवासी श्रीनारायण तिवारी पिछले लगभग ४० वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं। १९८८ से राष्ट्रीय हिंदी दैनिक जनसत्ता के मुंबई संस्करण में बतौर संवाददाता नौकरी शुरु की तो फिर पीछे मुड़ कर देखा ही नहीं। १५ वर्ष जनसत्ता और १४ वर्ष तक 'लोकमत समाचार समूह' में ब्यूरो चीफ के पद पर सेवा देने के बाद उन्होंने २०१५ में हिंदी दैनिक 'दबंग दुनिया' के मुंबई संस्करण में संपादक का पदभार संभाला। तब से वे विभिन्न हिंदी दैनिकों में बतौर संपादक सेवाएं दे रहे हैं।

तीखा तेवर और प्रखर कलेवर

श्री तिवारी तीखी पत्रकारिता और कटु सत्य को बेबाक बोलने और लिखने लिए जाने जाते हैं। उनकी पूरी पत्रकारिता महाराष्ट्र के शीर्षस्थ राजनेताओ और मंत्रालय के इर्दगिर्द घूमती रही है। प्रखर लेखनी के चलते नेताओं व भ्रष्ट अधिकारियों से उनकी अनबन होती ही रहती है।

Repored by: Shubhanshu Jaiswal

Read More



    Channel