- अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा ने किया सम्मानित
- राष्ट्रीय महासचिव आदित्य ने महाधिवेशन स्मारिका 'आरम्भ' किया भेंट
New Delhi: भारतीय युवाओं के गौरव, संयुक्त राष्ट्र संघ के कई कार्यक्रमों की ब्रांड एंबेसडर, विश्व रिकॉर्ड धारक, एशिया चैम्पियन टेबल टेनिस खिलाड़ी, महान मोटिवेशनल स्पीकर और समाज गौरव सुश्री Naina Jaiswal और Google Boy के नाम से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाले Agastya Jaiswal का सपरिवार दिल्ली प्रवास पर रहे।
महाधिवेशन स्मारिका आरंभ भी भेंट की गयी
इस दौरान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य वर्धनम (जायसवाल) की अगुवाई में दिल्ली (NCR) जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के पदाधिकारी डॉ. राजेश जायसवाल, विजय जायसवाल, अजय जायसवाल, श्वेता जायसवाल की टीम ने उनका अभिनन्दन किया। इस दौरान माला, अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अहमदाबाद में प्रकाशित महाधिवेशन स्मारिका आरंभ भी भेंट की गयी।
Naina Jaiswal और Agastya Jaiswal को यूथ ब्रांड एंबेसडर बनाने का रखा प्रस्ताव
इस मौके पर उपस्थित अश्वनी जायसवाल को अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सुश्री नैना और मास्टर अगस्त्य को यूथ ब्रांड एंबेसडर बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर अश्वनी जी ने सहर्ष स्वीकार किया।
अश्वनी, नैना व अगस्त्य का प्रेरणादायक साक्षात्कार वीडियो भी किया गया शूट
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन लाल प्रभाती लाल जायसवाल ने व्यक्तिगत रूप से दूरभाष के माध्यम से महासभा की ओर से उनका अभिनंदन किया। यह मुलाकात बहुत प्रभावशाली और आत्मिक रही जिसमें युवा वर्ग की सफलता की यात्रा, सार्थक और संतुलित परवरिश, महासभा के उद्देश्य और उत्थान जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। अश्वनी जी, सुश्री नैना और मास्टर अगस्त्य का प्रेरणादायक साक्षात्कार वीडियो भी शूट किया गया जो जल्द ही समाज के बंधुओं के साथ साझा किया जायेगा।
Reported by: Shubhanshu Jaiswal/Shubham Jaiswal