Jaunpur News: अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दीपिका विश्वकर्मा कक्षा 5 कम्पोजिट विद्यालय तारा उमरी मुफ्तीगंज को एक दिन के लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने छात्रा को एक दिन के लिए बीएसए बनने पर शुभकामना दिया।
छात्रा दीपिका ने विभागीय कर्मचारियों को दिये दिशा-निर्देश
बता दें कि कम्पोजिट विद्यालय तारा उमरी की छात्रा दीपिका विश्वकर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर विभागीय कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिया। दीपिका ने कार्यों की समीक्षा करते हुये जानकारी ली।
यह भी पढ़ें... New Delhi: एशिया चैम्पियन टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल व गूगल ब्वाय अगस्त्य जायसवाल का हुआ जोरदार स्वागत
डीएम ने 11000 रूपये की धनराशि फिक्स करने की बात कही
ज़िलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने छात्रा की प्रतिभा से मंत्र-मुग्ध होकर उसके लिये 11000 रूपये की धनराशि फिक्स करने की बात कही जिसका प्रयोग वह 18 वर्ष पूर्ण होने पर कर सकेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने दीपिका को ईनाम स्वरूप 5100 रूपये दिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा: दीपिका
दीपिका ने कहा कि वह भविष्य में पढ़-लिखकर अपने माता-पिता का नाम रौशन करना चाहती है। आज बेसिक शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है।
Reported by: Sanjay Shukla