Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: तेज हवाओं की आधी में टूटा विद्युत पोल

Jaunpur News

Jaunpur News: मां शीतला चौकियां धाम में बृहस्पतिवार की सुबह तेज हवाओं के साथ आई आधी में देवचंदपुर स्थित जिओ टावर के पास लगा 11 हज़ार विद्युत पोल टूटकर गिर गया। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी सूचना जिओ कर्मचारी के साथ बिजलीकर्मियो को दे दी है।

ज्ञात हो कि इसके पूर्व यह जर्जर खम्भा एक तरफ़ झुक गया था। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने जिओ कर्मचारी को बताई थी। आज तेज हवाओं के साथ आई आधी में पोल का खम्भा टूटकर सड़क मार्ग पर गिरा पड़ा है। हालांकि घटना के समय बगल की सड़क मार्ग पर कोई राहगीर मौजूद नहीं था अन्यथा खतरा हो सकता था। विद्युत पोल टूटने की वजह से क्षेत्र में विद्यृत आपूर्ति बाधित हो गई है। विद्युत पोल को तार से हटाकर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति की गई है।

Reported by: Vipin Saini

Read More



    Channel