Jaunpur News: हिन्दी भाषी फाउण्डेशन ने तिलक इण्टर कालेज ईशापुर, सरपतहां में बीते 8 व 9 फरवरी को नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जहां काफी संख्या में जरूरतमंदों में हिस्सा लेकर नेत्र जांच कराया था।
सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगी: आनन्द सिंह
बातचीत के दौरान फाउण्डेशन के अध्यक्ष आनन्द सिंह ने बताया कि उक्त शिविर में जिन व्यक्ति को मोतियाबिन्द की समस्या निकली, उनका हमारे संस्था द्वारा नि:शुल्क आपरेशन कराया जा रहा है। अब तक 63 व्यक्तियों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन संस्था द्वारा कराया जा चुका है। यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगी।
शिविर में 850 लोगों को वितरण किया गया था नि:शुल्क चश्मा
श्री सिंह ने बताया कि बीते दिनों आयोजित उक्त शिविर में 850 लोगों को नि:शुल्क चश्मा का वितरण किया गया था। साथ ही आँखों के ड्राप दिये गये थे। फ़ाउण्डेशन ने शिविर के बाद भी मोतियाबिन्द ऑपरेशन के सिलसिले को निरन्तर चालू रखा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ सुइथाकला ब्लॉक ही नहीं, बल्कि शाहगंज, खुटहन, केराकत ब्लॉक तक के ज़रूरतमन्द लोगों का ऑपरेशन संस्था ने कराया है लेकिन अब गर्मी बढ़ने की वजह से ऑपरेशन बन्द करना पड़ रहा है। संस्था ने समाजसेवा की एक अच्छी पहल की है और यह सेवा निरन्तर चलती रहेगी।
आनन्द को आई मैन आफ जौनपुर के नाम से पुकारते हैं क्षेत्रवासी
उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा इसी साल नवम्बर में भी शिविर का आयोजन किया जाएगा। आवश्यकतानुसार लोगों का चश्मा दिया जाएगा और ऑपरेशन कराया जाएगा। बता दें कि क्षेत्रवासी आनन्द सिंह को आई मैन आफ जौनपुर के नाम से भी पुकारते हैं।
Reported by: Chandan